मेरे बारे में कोई राय न कायम करना .
एक दिन मेरा वक़्त बदलेगा तुम्हारी राय बदलेगी|
मैं लोगो से मुलाकातों का लम्हा याद रखता हूँ,
बाते भूल भी जाऊ पर लहजा याद रखता हूँ |
थोडा हटके चलता हूँ जमाने की रिवायत से कि,
जिनपे मैं बोझ डालु वो कन्धा याद रखता हूँ |
कोई मुझे याद करे न करे वो बात अलग हैं वरना मेरे वजूद को भुला पाना इतना आसान नहीं |
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे,
जिसकी जैसी सोच थी उसने उतना ही पहचाना मुझे |
एक दिन मेरा वक़्त बदलेगा तुम्हारी राय बदलेगी|
मैं लोगो से मुलाकातों का लम्हा याद रखता हूँ,
बाते भूल भी जाऊ पर लहजा याद रखता हूँ |
थोडा हटके चलता हूँ जमाने की रिवायत से कि,
जिनपे मैं बोझ डालु वो कन्धा याद रखता हूँ |
कोई मुझे याद करे न करे वो बात अलग हैं वरना मेरे वजूद को भुला पाना इतना आसान नहीं |
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे,
जिसकी जैसी सोच थी उसने उतना ही पहचाना मुझे |